कवर्धा टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ शासन ने घटिया सड़क निर्माण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पदस्थ उप अभियंता सागर यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पीएम जनमन योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विकासखंड बोडला के पैकेज क्रमांक CG 09-127 (दलदली मेन रोड से सर्मदा से रबदा सड़क कार्य) में गंभीर गुणवत्ता दोष और निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -बिना आत्मसात किए कैसे साथ छत्तीसगढ़ का मिलेगा
जांच में कार्य को असंतोषजनक और शासन निर्देशों की अवहेलना माना गया। शासन ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उल्लंघन के रूप में देखा और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबन आदेश जारी किया।निलंबन अवधि में यादव का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, परियोजना मंडल दुर्ग निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
शासन की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि गुणवत्ता से समझौता करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सरकार ने दोहराया है कि जनहित और विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।



Comments