इन वास्तु उपायों से घर को बुरी नजर से बचाएं,इस तरह उतारे नजर

इन वास्तु उपायों से घर को बुरी नजर से बचाएं,इस तरह उतारे नजर

माना जाता है कि जब किसी व्यक्ति या घर को बुरी नजर लगती है, तो ऐसे में कई तरह की शारीरिक और मानसिक दिक्कतें पैदा होने लगती हैं जैसे सिरदर्द, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, नींद न आना या थकान आदि। इसके अलावा बुरी नजर का असर व्यक्ति के व्यापार और व्यक्तिगत जीवन में भी अड़चन डाल सकता है। ऐसे में आप इससे मुक्ति पाने के लिए वास्तु शास्त्र में बताए गए ये उपाय आजमा सकते हैं।

इस तरह उतारे नजर

घर में लगी बुरी नजर को दूर करने के लिए आप ये वास्तु उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए शाम के समय लौंग, कपूर, ऊपला, पीली सरसों और तेजपत्ता डालकर जलाएं। इसके बाद इस धूप को घर के हर कोने में दिखाएं। कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से नेगेटिव एनर्जी से राहत मिल सकती है। इससे घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है और लड़ाई-झगड़े की स्थिति से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में पॉजिटिव चेंज देखने को भी मिलते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -बिना आत्मसात किए कैसे साथ छत्तीसगढ़ का मिलेगा 

दूर रहेगी नकारात्मकता

अगर आप घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी से परेशान हैं, तो रोजाना घर में कपूर जलाएं। इसके साथ ही नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा पाने के लिए आप पानी में थोड़ा-सा नमक मिलाकर या फिर फिटकरी के पानी से भी पोछा लगा सकते हैं। इन सभी कामों को करने से आपको नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु के अनुसार, घर में हमेशा फर्नीचर को व्यवस्थित तरीके से रखें। घर में कभी भी अनावश्यक वस्तुओं को इकट्ठा न करें, क्योंकि ऐसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर सकती हैं। सुबह के समय घर की खिड़कियां खोलकर रखें, ताकि ताजी हवा और प्राकृतिक रोशनी अंदर आ सके। इससे माहौल में पॉजिटिविटी बनी रहती है और बुरी नजर का प्रभाव कम होता है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments