सेंट्रल जेल में कैदियों को VIP ट्रीटमेंट,वीडियो ने खोला पोल..जेल में बड़े अपराधियों की मौज

सेंट्रल जेल में कैदियों को VIP ट्रीटमेंट,वीडियो ने खोला पोल..जेल में बड़े अपराधियों की मौज

बेंगलुरु की परप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल में कैदियों को 'VIP ट्रीटमेंट' देने का मामला सामने आया है.जेल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो में कुछ ऐसे कैदियों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करते और टीवी देखते हुए देखा जा सकता है, जिनका नाम बड़े अपराधों में शामिल है. इनमें ISIS एजेंट से लेकर सीरियल रेपिस्ट और हत्यारा उमेश रेड्डी भी शामिल है. जेल के भीतर का ये 'VIP ट्रीटमेंट' सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मौज मारते इन कैदियों में ISIS रिक्रूटर जुहैब हमीद शकील मन्ना भी शामिल है. जुहैब मन्ना को अपने फोन पर स्क्रॉल करते हुए देखा जा सकता है, बैकग्राउंड में टीवी या रेडियो बज रहा है. वीडियो में वह किसी से बात करते और चाय पीते हुए दिख रहा है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -बिना आत्मसात किए कैसे साथ छत्तीसगढ़ का मिलेगा 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार, जुहैब मन्ना ने कुरान सर्कल ग्रुप के जरिए मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाया, उन्हें भर्ती किया और उन्हें ISIS में शामिल होने के लिए अवैध रूप से तुर्की के रास्ते सीरिया भेजा.

सीरियल रेपिस्ट और हत्यारा उमेश रेड्डी

एक दूसरी क्लिप में, अपराधी उमेश रेड्डी को जेल के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. रेड्डी को 1996 से 2022 के बीच 20 महिलाओं के साथ रेप और उनमें से 18 की हत्या का दोषी ठहराया गया है. उसकी बैरक में एक टीवी सेट भी देखा जा सकता है.

ये भी पढ़े  : पाक सरकार ने रातोंरात किया संविधान में संशोधन,आसिम मुनीर को बनाया कमांडर ऑफ डिफेंस फोर्सेज

रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार तरुण राजू की तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें उसे जेल के अंदर फोन का इस्तेमाल करते और खाना बनाते देखा जा सकता है. तरुण को जिनेवा भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था. उसकी पहचान एक गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क के मास्टरमाइंड के तौर पर हुई थी, जिसने कथित तौर पर दुबई में एक सीनियर IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव को गोल्ड सप्लाई किया था.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं, जेल विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कथित तौर पर 2023 से 2025 के बीच के हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments