युवा मोर्चा के नेता सुजल कोठारी ने नुआपाड़ा (ओडिशा) उपचुनाव में जय ढोलकिया के समर्थन में किया धुआंधार प्रचार

युवा मोर्चा के नेता सुजल कोठारी ने नुआपाड़ा (ओडिशा) उपचुनाव में जय ढोलकिया के समर्थन में किया धुआंधार प्रचार

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  :  छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उड़ीसा राज्य के नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। वहीं 9 नवंबर को खुला प्रचार का अंतिम दिन है।इसी क्रम में युवा मोर्चा के सक्रिय नेता सुजल कोठारी ने भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया के समर्थन में नुआपाड़ा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।

सुजल कोठारी ने स्थानीय युवाओं, महिलाओं और किसानों से मुलाकात कर ढोलकिया के विकास कार्यों व क्षेत्र के लिए उनकी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास तभी संभव है जब युवा नेतृत्व और अनुभवी जनप्रतिनिधि मिलकर काम करें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है

जनसंपर्क के दौरान सुजल कोठारी ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता से सुझाव भी लिए और भरोसा दिलाया कि आगामी समय में इन मुद्दों को प्राथमिकता से समाधान की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी इस दौरान बड़ी संख्या में भाग लेकर अभियान को मजबूती दी। नुआपाड़ा उपचुनाव में जय ढोलकिया के लिए यह प्रचार स्थानीय स्तर पर सकारात्मक माहौल बना रहा है। वहीं आने वाले 11 नवंबर को मतदान के बाद पता चल पाएगा कि इस विधानसभा सीट पर जनता आखिर विधायक के रूप में किसके सर ताजपोशी करेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments