राज्य की महान विभूतियों का लगातार अपमान,नाराज हुआ सर्व आदिवासी समाज, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

राज्य की महान विभूतियों का लगातार अपमान,नाराज हुआ सर्व आदिवासी समाज, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

कोंडागांव:  जिला मुख्यालय कोण्डागांव में सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के जिलाध्यक्ष भंगाराम सोरी के नेतृत्व में यह ज्ञापन कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को सौंपा गया। सामाजिक पदाधिकारी का आरोप है कि, छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी समुदायों के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं परंपरागत पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। वहीं राज्य की महान विभूतियों का लगातार अपमान और मूर्तियों की तोड़फोड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति खंडित

सर्व आदिवासी समाज ने उल्लेख किया कि शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति बसना में तथा वीर गुंडाधुर धुरवा की मूर्ति जगदलपुर में खंडित की गई, परंतु आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर, मूलनिवासी समाज द्वारा विरोध दर्ज कराने पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करता है। समाज ने इसे दोयम दर्जे का भेदभावपूर्ण रवैया बताते हुए घोर आपत्ति जताई है। समाज ने कहा है कि प्रवासी समुदायों द्वारा बनाए गए ट्रस्टों के माध्यम से मूलनिवासियों को हाशिए पर धकेला जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है

अधिकारियों एवं आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे भेदभावपूर्ण कार्यों में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों एवं आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। समाज ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो राज्यभर में जनआक्रोश फैल सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments