बस्तर में नेताओं के निशाने पर मीडिया! पत्रकारों ने CM को लिखा पत्र

बस्तर में नेताओं के निशाने पर मीडिया! पत्रकारों ने CM को लिखा पत्र

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में राजनेताओं और दबंगों द्वारा पत्रकारों को डराने-धमकाने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले एक पत्रकार हत्या के बाद अब दंतेवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष और बीजापुर में आप नेता द्वारा पत्रकारों को धमकाने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। इसके बाद स्थानीय पत्रकार संगठन आक्रोशित हैं और सीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में अब पत्रकारों को राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण बस्तर के दो जिलों-दंतेवाड़ा और बीजापुर में हुई इन घटनाओं के बाद मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश है और उन्होंने संयुक्त मोर्चा खोल दिया है। जानकारी अनुसार दंतेवाड़ा में बीजेपी जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने एक पत्रकार को अतिक्रमण की खबर छापने व उसमें उनके सहयोगियों के नाम आने के बाद फोन पर धमकी दी थी। मामले में बता दें कि सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस ने भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता और उनके करीबियों पर दबंगई अवैध अतिक्रमण के आरोप लगाए थे। खबर में भाजपा जिलाध्यक्ष का पक्ष भी रखा गया था।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने फोन पर धमकाया

पत्रकार संगठनों द्वारा सीएम से की गई शिकायत में बताया गया है कि खबर छपने के बाद दंतेवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता तिलमिला गए और उन्होंने पत्रकार लोकेश शर्मा को फोन पर FIR दर्ज कराने की धमकी दी। गुप्ता ने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि जो उन्हें बदनाम करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है
बीजापुर में AAP नेता पर अभद्रता के आरोप


एक दूसरे मामले में संभाग के बीजापुर में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक स्थानीय नेता ने एक पत्रकार के साथ गाली-गलौच और अभद्रता की। उन्होंने पत्रकार को सार्वजनिक रूप से जलील करने के साथ ही उसे देख लेने तक की धमकी दी है, ताकि कोई उनके खिलाफ खबर प्रकाशित न कर सके।

कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा, कार्रवाई की मांग


मामले की गंभीरता को देखते हुए, दंतेवाड़ा जिलामुख्यालय पर दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के अध्यक्ष बप्पी राय, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत यादव, विनोद सिंह सहित तमाम पत्रकारों ने शुक्रवार को बैठक की और सामूहिक विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों ने कलेक्टर कुणाल दुदावत और एसपी को एक विस्तृत पत्र सौंपकर BJP जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा दी गई धमकी पर विधि सम्मत उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं उनके संरक्षण में किए गए अतिक्रमण के आरोपों की जांच कर उसे हटाने की मांग की गई है। वहीं संघ ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी भाजपा प्रदेश संगठन और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी दी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments