लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का होगा भव्य आयोजन

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का होगा भव्य आयोजन

रायगढ़ :  भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के एकीकरण के शिल्पकार एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिले में 12 नवम्बर को ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सरदार पटेल के योगदान, उनके दृढ़ नेतृत्व और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ अंतिम चरण में हैं। आयोजन की सफलता हेतु जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है, वहीं सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है।

यह पदयात्रा घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से प्रातः 9.30 बजे प्रारंभ होकर झरियापाली, देवगढ़, जरेकेला, बासनपाली होते हुए तमनार में संपन्न होगी। लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में प्रत्येक दो से ढाई किलोमीटर पर पड़ाव रखे गए हैं, जहाँ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को साझा किया जाएगा। इस एकता यात्रा में लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत वालंटियर्स सहित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है

कलेक्टर ने नागरिकों से की सक्रिय भागीदारी की अपील

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि “12 नवम्बर हमारे जिले के लिए गौरव का दिन होगा। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यह यूनिटी मार्च राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना का प्रतीक बनेगा। हम सभी को इस अवसर पर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।” उन्होंने जिलेवासियों, विद्यार्थियों, युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों से इस यात्रा में सम्मिलित होकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक ने शांति, अनुशासन और सौहार्द बनाए रखने का किया आग्रह

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शिता से देश को एक सूत्र में पिरोया। यूनिटी मार्च उसी भावना को पुनर्जीवित करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा, यातायात और अनुशासन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। नागरिकों से उन्होंने अनुरोध किया कि वे शांति, अनुशासन और सौहार्द बनाए रखते हुए उत्साहपूर्वक भाग लें, क्योंकि जनभागीदारी ही इस आयोजन की वास्तविक सफलता है।

प्रतियोगिताएँ, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान भी होंगे आयोजित

लौह पुरुष की जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च से पूर्व वाद-विवाद, निबंध, कला एवं पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इनके विषयों में बारडोली सत्याग्रह, ‘सरदार’ उपाधि की पृष्ठभूमि, 565 रियासतों का विलय और सरदार पटेल के प्रेरक प्रसंग प्रमुख रहेंगे। इसके साथ ही योग एवं फिटनेस शिविर, नुक्कड़ नाटक, नशा मुक्ति हेतु युवा शपथ कार्यक्रम, तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे, जिनमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, डायबिटीज परीक्षण और टीकाकरण जैसी सेवाएँ उपलब्ध होंगी। यह आयोजन न केवल सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि यह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा के संकल्प का प्रतीक भी बनेगा। एक ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में, जिसका स्वप्न लौह पुरुष ने देखा था।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments