राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग के दौरान शराब सेवन की घटना का भंडाफोड़

राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग के दौरान शराब सेवन की घटना का भंडाफोड़

रायपुर :  थाना डीडी नगर में सउनि पदस्थ पुलिस कर्मियों ने 09 नवंबर 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान शराब सेवन की घटना का भंडाफोड़ किया। जानकारी के अनुसार, सउनि अपने हमराह आरक्षक परमेश्वर कर्ष (आर.क्रं. 2674), नीलम कुजुर (आर.क्रं. 146) और महिला आरक्षक सरस्वती सिन्हा (आर.क्रं. 1400) के साथ अभियान कार्यवाही पर रवाना हुए। भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि इन्द्रप्रस्थ फेस 2 के एक आम स्थान पर कुछ लोग खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां कुछ लोग शराब पीते मिले। पुलिस को आते देख वे सभी मौके से भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने एक महिला को शराब पीते हुए पकड़ा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -बिना आत्मसात किए कैसे साथ छत्तीसगढ़ का मिलेगा 

पुलिस ने महिला का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सना परवीन, पिता इस्तेश्‍वार अली, उम्र 25 वर्ष, निवासी मायापुर, थाना कोतवाली जिला अम्बिकापुर, हाल पता इन्द्रप्रस्थ फेस 2, एलआईजी डी ब्लॉक, थाना डीडी नगर रायपुर बताया। महिला के कब्जे से पुलिस ने एक कांच की शीशी पौवा 180 एम.एल. वाली जिसमें लगभग 40 एम.एल. देशी मदिरा मसाला भरी हुई थी और एक डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी, जप्त कर लिया। घटना स्थल पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में जप्ती पत्रक तैयार किया गया। महिला का ब्रिथ एनालाइज़र मशीन से टेस्ट किया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कृत्य धारा 36(च) आबकारी अधिनियम के तहत पाया गया।

अभियान टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। चूंकि प्रकरण जमानती था, इसलिए मौके पर सक्षम जमानतदार पेश होने पर महिला को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। इसके बाद पुलिस ने वापस थाने आकर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना डीडी नगर के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की अभियान कार्रवाई से अवैध शराब सेवन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत थाने को दें ताकि समाज में कानून व्यवस्था बनी रहे। इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि पुलिस न केवल पेट्रोलिंग के माध्यम से अपराध रोकने में सक्रिय है, बल्कि आबकारी अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने में भी तत्पर है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments