कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा के भिलाई बाजार मंडल की कार्यशाला में राजेन्द्र राजपूत नगरपालिका दीपका अध्यक्ष की उपस्थित मे विधानसभा के बूथ अध्यक्षों, BLA 2 एवं कार्यकर्ताओं की मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला में सम्मिलित होकर संगठन के समर्पित साथियों के साथ सार्थक संवाद किया। इस कार्यशाला में आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के विभिन्न चरणों—जैसे मतदाता सूची का अद्यतन, सत्यापन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ना तथा त्रुटियों का सुधार—पर विस्तार से चर्चा की। सभी बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने अत्यंत उत्साह और जिम्मेदारी के साथ इस महत्वपूर्ण अभियान में भागीदारी निभाने का संकल्प व्यक्त किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -बिना आत्मसात किए कैसे साथ छत्तीसगढ़ का मिलेगा
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य व सभापति विनोद यादव ,मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर ,महामंत्री हेमंत तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष हुलेश राठौर,रथलाल पाटले,मणिशंकर पाटले,मण्डल मंत्री ललित राजवाड़े नेहा तंवर (जनपद सदस्य रलिया) ,छत्रपाल राठौर ,अमृत लाल राठौर,अर्जुन राठौर,दिलहरण महंत,सुरेश पटेल,दीपक यादव ,जितेंद्र राठौर,गोपाल सिंह,विजय राठौर,लम्बोदर सिंह,गंगा श्रीवास, राजकुमार नामदेव,कृष्ण कुमार राठौर,देवेंद्र सिंह, सचिन राठौर,शंकर लाल यादव,प्रभा महंत, राजेश राठौर,मानाराम बियार,रमेश यादव,सन्तोष कुमार,किताब सिंह, सुमित कुमार, राजेन्द्र तंवर,दिनेश महंत, रमेश दुबे, फिरत राम,मनीष कुमार रामविलास जी, लक्ष्मी नारायण, चैतू यादव,शांति दासवीरेंद्र सिंह, अशोक राम, सहित बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l



Comments