नई दिल्ली : यामी गौतम और इमरान हाशमी की हालिया मूवी हक को इस वक्त खूब सराहा जा रहा है। सुपर्न वर्मा निर्देशित फिल्म का प्लॉट और किरदारों को जिस तरह से दिखाया गया है, क्रिटिक्स और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।हक को मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू का असर बॉक्स ऑफिसपर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। अब यामी गौतम ने इसकी सफलता पर अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है
यामी गौतम ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट को रीशेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, "'वर्ड ऑफ माउथ' की ताकत। कोई बेईमानी या कोई चालबाजी नहीं। सीधे हमारे दिल से दर्शकों तक। ट्रेड और मीडिया के नजरिए से भी, मुझे बहुत पॉजिटिविटी महसूस हो रही है कि वे 'हक' जैसी फिल्म को सफल बनाना चाहते हैं। यह बहुत कम होता है और मैं इस पल को जिंदगी भर याद रखूंगी।"
हक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में 91 प्रतिशत उछाल आया और कलेक्शन 3.35 करोड़ रुपये था।
हक के तीसरे दिन के कलेक्शन से भी काफी उम्मीद है। अभी तक फिल्म ने 2.82 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) का कारोबार कर लिया है। कथित तौर पर फिल्म 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई है, अब देखना होगा कि आगे कैसा परफॉर्म करती है।



Comments