दुर्ग : SPP विजय अग्रवाल ने कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर सिंह नेताम को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह साइबर रेंज थाना से नवीन कुमार राजपूत को कोतवाली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश एसएसपी ने 9 नवंबर की देर रात जारी किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है
जानकारी के मुताबिक, यह फेरबदल दो दिन पहले हुई हत्या की वजह से हुई है। चर्चा यह भी है कि इस मामले में मंत्री गजेंद्र यादव की नाराजगी के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी को रक्षित केंद्र भेजा गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले संतोष आचार्य (47) की हत्या हुई थी।
वारदात के अगले दिन मंत्री गजेंद्र यादव मृतक के घर और घटना स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया, लेकिन आने में हुई देरी की वजह से मंत्री नाराज हुए। बाद में IG से नाराजगी व्यक्त की। साथ ही देर रात ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया गया।



Comments