ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति ग्रह का खास महत्व है, जो कि धन, ज्ञान, विवाह और संतान का प्रतिनिधित्व करते हैं. 11 नवंबर 2025 की रात 10 बजकर 11 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति ग्रह वक्री चाल चलना शुरू करेंगे. गुरु ग्रह की वक्री चाल से कुछ राशियों की लव लाइफ में उथल-पुथल मचने वाली है. हालांकि, कई लोगों को अपनी लव लाइफ की समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी. आइए अब जानते हैं 11 नवंबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
देवगुरु बृहस्पति ग्रह की वक्री चाल मेष राशिवालों के लिए प्यार के लिहाज से अच्छी रहेगी. जिन लोगों को अभी तक अपना जीवनसाथी नहीं मिला है, उन्हें खुशखबरी मिलने की संभावना है. वहीं, मेष राशि के शादीशुदा जातक जीवनसाथी के साथ रोमांस के पल बिताएंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातकों के लिए ये दिन प्यार, सेहत और आर्थिक स्थिति यानी हर मामले में अच्छा रहने वाला है. जहां एक तरफ जीवनसाथी से झगड़ा नहीं होगा, वहीं दिन खत्म होने से पहले धन लाभ होगा. इसके अलावा दिनभर आप सेहतमंद महसूस करेंगे.
मिथुन राशि
शादीशुदा मिथुन राशि के लोग जीवनसाथी से सीधे-सीधे बातचीत करें. बातों को घुमा-फिराकर बोलने से आप दोनों के बीच गलतफहमी उत्पन्न होगी.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक जीवनसाथी को कोई खास उपहार दे सकते हैं, जिसे पाकर वो बहुत खुश होंगे और आप पर दिल खोलकर प्यार लुटाएंगे.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातक जीवनसाथी से अनावश्यक चीजों पर बहस करने से बचें, नहीं तो रिश्ते में तनाव उत्पन्न होगा. वहीं, सिंगल लोगों को देवगुरु बृहस्पति की कृपा से अपना जीवनसाथी 11 नवंबर की शाम तक मिल सकता है.
कन्या राशि
विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद कन्या राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन रोमांस से भरा रहेगा. उम्मीद है कि आप दोनों को एक-दूसरे के करीब आने का मौका मिलेगा.
तुला राशि
कपल के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही रोमांटिक रहेगा. सिंगल तुला राशि के जातक किसी पुराने दोस्त से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों की जीवनसाथी से नजदीकियां और बढ़ेंगी. वहीं, लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के घरवालों को उनकी पसंद अच्छी लगेगी, जिससे मन में संतोष रहेगा. इसके अलावा वो रिश्ते के लिए हां भी बोल सकते हैं.
ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष 11 नवंबर 2025 : इन मूलांक वालों को मिलेगा सुनहरा अवसर, पढ़ें अंक ज्योतिष
धनु राशि
सिंगल धनु राशि के जातकों के आकर्षक व्यक्तित्व और अच्छे स्वभाव से कोई दोस्त प्रभावित होगा. वहीं, जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उनकी लव लाइफ में देवगुरु बृहस्पति ग्रह की कृपा से शांति कायम रहेगी. साथ ही पुरानी बातों को सुलझाने का मौका मिलेगा.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातक जीवनसाथी को अपनी बात नहीं समझा पाएंगे, जिस कारण आप दोनों के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग उत्पन्न होगी. इसके अलावा बच्चे भी आपकी बात नहीं मानेंगे, जिसकी वजह से तनाव रहेगा और स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा.
ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष 11 नवंबर 2025 : इन मूलांक वालों को मिलेगा सुनहरा अवसर, पढ़ें अंक ज्योतिष
कुंभ राशि
विवाह योग्य जातकों के लिए किसी रिश्तेदार के घर से अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. वहीं, शादीशुदा कुंभ राशि के जातक जीवनसाथी से किसी जरूरी विषय पर बात करेंगे और उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे.
मीन राशि
विवाहित मीन राशि के जातक और उनके पार्टनर के बीच भावनात्मक जुड़ाव गहराएगा और दूरियां कम होंगी. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें शादी की खुशखबरी इस समय नहीं मिलेगी.



Comments