रायपुर: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने अमित बघेल पर 5,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है। सोमवार को पुलिस ने पुलिस अमित बघेल की तलाशी के लिए उसके कई करीबियों के यहां छापेमारी की।
पुलिस के अनुसार, अमित बघेल गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने परिचित के यहां छिपा हो सकता है। पुलिस ने दावा किया है कि अमित बघेल को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन भी किया है। दूसरे राज्यों में भी अमित बघेल की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
क्या है अमित बघेल का विवाद
दरअसल, यह सारा विवाद छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के समय का है। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया था। इसके बाद अमित बघेल ने इस मुद्दे पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज, सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल जी पर विवादित टिप्पणी की थी। अमित बघेल के बयान के बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने प्रदेशभर और देशभर में प्रदर्शन किया।
अमित बघेल के खिलाफ रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ और देश के अलग-अलग थानों में FIR दर्ज है। रायपुर के अलावा, दुर्ग, रायगढ़ समेत कई जिलों में अमित बघेल के खिलाफ समाज ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद अमित बघेल ने वीडियो जारी कर कहा था कि उसे गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है। हालांकि पुलिस ने शिकंजा कंसा तो वह फरार हो गया है।
कब लगी थी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति
तेलीबांधा तालाब के पास स्थित छत्तीसगढ़ महतारी उद्यान में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई गई थी। इसका अनावरण 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। इसके बाद राज्य के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाई गई थी।



Comments