सरगुजा : पुलिस महकमा के आईजी एवं सरगुजा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तुलसी पत्तभी के मौजूदगी में बीते दिन रविवार को वर्ष 2005 से पहले के अपराधों से मुतालिक उन तमाम दस्तावेजो को जलाकर नष्ट किया गया जो किसी न किसी मामले से बावास्ता थे। एवं बेकार पड़े हुये थे। इस मौके पर मनीष सिंह परिहार उप निरीक्षक के के यादव सहायक उपनिरीक्षक पिताम्बर सिंह आरक्षक चित्र सेन सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....



Comments