दुर्ग: छत्तीसगढ़ का दुर्ग शहर फिर एक बार हत्या के अपराध से दहल उठा है। एक दिन पहले हुए युवक के हत्याकांड से दुर्ग उभर नहीं पाया था और ऐसे में फिर एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस महीने में यह जिले की पांचवी हत्या है। दुर्ग के शंकर नगर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक शंकर नगर निवासी योगेश विश्वकर्मा उर्फ चुनचुन है। आरोपियों ने शंकर नगर के गली नंबर 3 में मृतक पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से कई बार शरीर के कई हिस्सों पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
घटना करीब 10 बजे की बताई जा रही है इस वक्त गाली के सभी लोग घर के भीतर थे। घटना में तेज आवाज सुनकर बाहर निकले। मृतक की पत्नी की गुजारिश से कुछ युवकों ने लहूलुहान युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मोहल्ले के युवा भारी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहीं परिजनों का हाल रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
मोहन नगर थाना पुलिस इस वारदात की जांच में जुट गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपियों ने घटना को किस विवाद के बाद अंजाम दिया यह जांच में ही पता चल पाएगा। बताया जा रहा है आरोपी तीन से अधिक हैं जो घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गए।



Comments