बिलासपुर : लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने जिले में दो सड़क निर्माण कार्यों के लिए 28.81 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्रालय रायपुर के लोक निर्माण विभाग से 7 नवंबर को इस आशय के प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के ईई सीएस विंध्यराज ने बताया कि स्वीकृत कार्यों के तहत सीपत- बलोदा - कोरबा मार्ग पर 14.40 किलोमीटर लंबाई तक सड़क मजबूतीकरण कार्य के लिए 20.41 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई है। दूसरी सड़क जिले की हथनी नवागांव, गोड़ी उड़गन मार्ग है जिसकी लंबाई 5.75 किलोमीटर है। इसके निर्माण के लिए विभाग द्वारा 8.40 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। दोनों कार्य वर्ष 2024 -25 के बजट में शामिल हैं। कार्य की टीएस और टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। लंबी प्रतीक्षा के बाद सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने से इस सड़क से होकर आने जाने वाले लोगों ने खुशी जताई है।



Comments