भूटान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, 'बीती शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना से हर कोई बहुत दुखी है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूरी रात जांच एजेंसियों के संपर्क में थे।
उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्र को आश्वासन दिया कि, 'इस साजिश के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। PM मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है।'
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
दिल्ली में हुए हाई-इंटेंसिटी धमाके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने देश को आश्वासन दिया है कि प्रमुख जांच एजेंसियां तेजी से और गहन जांच कर रही हैं। उन्होंने मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) में दिल्ली डिफेंस डायलॉग (Delhi Defence Dialogue) में बोलते हुए कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। राजनाथ सिंह ने इस त्रासदी में जान गंवाने वाले 8 लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'मैं इस मंच से देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दोषियों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।'
9 लोगों की हो चुकी है मौत
सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर हुई इस घटना में धमाके की तीव्रता (Intensity) इतनी भीषण थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया। इस ब्लास्ट से आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और लाल किला मेट्रो स्टेशन (Red Fort Metro Station) के शीशे भी चकनाचूर हो गए। इस आतंकी हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने ब्लास्ट से ठीक पहले की सीसीटीवी तस्वीर भी जारी की है।
ये भी पढ़े : विवाद के बाद पत्नी ने की पति की हत्या,सूटकेस में बरामद हुआ शव
गुरुग्राम से जुड़ा कार का पहला लिंक
धमाके में इस्तेमाल हुई i-20 कार (HR 26-CE 7674) हरियाणा के गुरुग्राम RTO में रजिस्टर्ड थी। यह जानकारी मिलते ही हरियाणा पुलिस सक्रिय हुई और कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को गुरुग्राम से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सलमान से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह कार कब और किस सेकंड हैंड कंपनी को बेची थी। इस शुरुआती लिंक ने जांच एजेंसियों को साजिश की जड़ तक पहुंचने में पहला अहम सुराग दिया है।



Comments