शासकीय हाईस्कूल सिथरा की 24 छात्राओं को मिली साइकिलें

शासकीय हाईस्कूल सिथरा की 24 छात्राओं को मिली साइकिलें

रायगढ़, 11 नवम्बर 2025 :  शासन की महत्वाकांक्षी निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत विकासखण्ड धरमजयगढ़ के शासकीय हाईस्कूल सिथरा में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने विद्यालय की 24 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया।इस अवसर पर सांसद  राठिया ने छात्राओं को मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी के साथ अध्ययन करते हुए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो ग्रामीण अंचल की बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाता है। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे समाज और देश का नाम रोशन करें। विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों की मांग पर सांसदराठिया ने विद्यालय परिसर में साइकिल स्टैण्ड निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। बालिकाओं ने साइकिल प्राप्त कर सांसद का आभार व्यक्त किया और बेहतर भविष्य के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर रविनारायण राठिया, तारा सिंह राठिया, भरत साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष  जगन्नाथ यादव,  संजय गुप्ता, रामानंद राठिया, जनप्रतिनिधि गण, सरपंच, उपसरपंच, गणमान्य नागरिक, अभिभावक, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments