बलौदाबाजार जिले में 345 कट्टा धान जब्त

बलौदाबाजार जिले में 345 कट्टा धान जब्त

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिला प्रशासन द्वारा धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन के मामले में कड़ी निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई में कुल 345 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार गठित निरीक्षण दल ने कुल पांच अलग-अलग मामलों में उक्त कार्रवाई की है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कसडोल मण्डी अंतर्गत ग्राम असनींद निवासी गणेश राम पटेल के प्रतिष्ठान से 60 कट्टा एवं ग्राम सेल निवासी प्रेमलाल साहू के प्रतिष्ठान से 50 कट्टा धान जब्त किया गया। बलौदाबाजार मण्डी अंतर्गत यहोवा ट्रेडर्स खोरसीनाला (पनगांव) से 125 कट्टा तथा निषाद ट्रेडर्स रसेड़ी से 50 कट्टा धान जब्त किया गया। इसी प्रकार सिमगा मण्डी क्षेत्र के ग्राम किरवई निवासी पूरन लाल साहू से 60 कट्टा धान जब्त कर मण्डी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई।

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले में 12 स्थानों पर चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेकपोस्टों पर मण्डी, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम तैनात की गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से धान का परिवहन या भंडारण करने वाले कोचिया एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments