Mahindra को इंडियन मार्केट में SUVs के लिए जाना जाता है। मार्केट में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करने के लिए कंपनी ने छूट देने का फैसला किया है। महिंद्रा इस महीने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 की खरीद पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है।आइए जानते हैं कि इसे कितनी छूट के साथ खरीदा जा सकता है...
Mahindra XUV700 पर बंपर छूट
इस महीने नई एक्सयूवी700 की खरीज पर 1 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसके AX3 डीजल और AX5 S दोनों ट्रिम्स पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, AX7 और AX7L वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि, ये छूट डीलरशिप और उपलब्ध स्टॉक के आधार पर कम-ज्यादा हो सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
इंटीरियर और फीचर्स
केबिन की बात करें, तो XUV700 का केबिन बेहद स्पेशियस और लग्जरी फील देने वाला है। यह 5, 6 या 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। डुअल-टोन थीम, सॉफ्ट-टच लेदरेट पैनल, ब्रश्ड एल्यूमिनियम और ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट्स से सजा इंटीरियर प्रीमियम लगता है। फ्रंट सीट्स बड़े और सपोर्टिव हैं, ड्राइवर सीट इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल है, जिसमें मेमोरी फंक्शन और वेलकम फीचर है।
फीचर्स लिस्ट में डुअल 10.25 इंच स्क्रीन्स (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, एड्रेनॉक्स टेलीमैटिक्स, एलेक्सा इंटीग्रेशन, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक, ड्राइव मोड्स, थर्ड रो AC कंट्रोल्स शामिल हैं।
सेफ्टी
सुरक्षा के मामले में XUV700 ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है। स्टैंडर्ड फीचर्स में 7 एयरबैग्स, ABS विथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं। हायर वेरिएंट में लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन (डीजल ऑटोमैटिक 7-सीटर में) मिलता है।
इंजन और परफॉरमेंस
इसे दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (197 bhp और 380 Nm) और 2.2 लीटर डीजल (182 bhp और 450 Nm) के साथ खरीदा जा सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। इसका अधिकतम क्लेम्ड माइलेज 17 KMPL के करीब है।



Comments