ऑफिस में कभी नहीं बतानी चाहिए ये बातें ,वर्कप्लेस पर आपकी इमेज को पहुंचा सकती हैं नुकसान

ऑफिस में कभी नहीं बतानी चाहिए ये बातें ,वर्कप्लेस पर आपकी इमेज को पहुंचा सकती हैं नुकसान

नई दिल्ली :  वर्कप्लेस पर प्रोफेशनल बिहेवियर बनाए रखना सिर्फ आपकी इमेज को मजबूत नहीं बनाता, बल्कि आपके करियर को भी सुरक्षित करता है। ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां आपको अलग-अलग स्वभाव के लोग मिलते हैं। 

इनमें कौन आपका हितैशी है और कौन नहीं, यह पहचानना मुश्किल होता है। इसलिए ऑफिस में कुछ बातों को निजी रखना ही समझदारी मानी जाती है। आइए जानें किन बातों को ऑफिस में शेयर करने से बचना चाहिए। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

ऑफिस में कौन-सी बातें नहीं करनी चाहिए शेयर

पर्सनल रिलेशनशिप की डिटेल्स- आपके रिलेशनशिप की स्थिति, पार्टनर से जुड़ी बातें या झगड़े ऑफिस में बताना आपकी इमेज को कमजोर कर सकता है और अनचाही चर्चाओं का विषय भी बन सकता है।

सैलरी और फायनेंशियल डिटेल्स- अपनी सैलरी, बोनस या किसी अन्य आर्थिक लाभ की जानकारी शेयर करना जलन, तुलना और असंतोष का कारण बन सकता है।

भविष्य की प्रोफेशनल योजनाएं- अगर आप कहीं और इंटरव्यू दे रहे हैं या नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, तो उसे शेयर न करे। यह आपके प्रति भरोसे को कम कर सकता है।

पॉलिटिकल या धार्मिक विचार- ऐसे सेंसिटव मुद्दों पर बात करने से टकराव और मतभेद की संभावना बढ़ जाती है। इससे वर्कप्लेस का वातावरण बिगड़ सकता है।

ऑफिस गॉसिप या सहकर्मियों की आलोचना- किसी के बारे में नेगेटिव बात करना आपकी प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है और भरोसा खो सकता है।

हेल्थ से जुड़ी ज्यादा पर्सनल जानकारी- जरूरत से ज्यादा अपनी मेडिकल कंडीशन की डिटेल शेयर करना सहानुभूति की बजाय अफवाह या सहकर्मियों की असहजता का कारण बन सकता है।

फैमिली प्रॉब्लम्स- घर की परेशानियों को कार्यस्थल पर लाना आपकी कार्यक्षमता और फोकस पर सवाल खड़ा कर सकता है।

सोशल मीडिया पोस्ट या पर्सनल फोटो- अपने सहकर्मियों के साथ बहुत ज्यादा पर्सनल लाइफ शेयर करना आपको प्रोफेशनल से ज्यादा कैजुअल दिखा सकता है।

बॉस या कंपनी के खिलाफ विचार- बॉस या कंपनी की नीतियों के बारे में नेगेटिव थिंकिंग जाहिर करना जोखिम भरा हो सकता है और आपकी नौकरी खतरे में डाल सकता है।

पिछली नौकरी की निगेटिव बातें- अपनी पुरानी कंपनी या बॉस की बुराई करने से लोग आपकी नेगेटिव सोच का अंदाजा लगा सकते हैं।

ऑफिस में रिश्तों की मिठास बनाए रखना जरूरी है, लेकिन अपनी बाउंड्री तय करना उससे भी ज्यादा जरूरी है। एक मेच्योर प्रोफेशनल वही होता है जो जानता है कि कब और क्या कहना है और क्या नहीं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments