दुर्गः एजुकेशन हब माने जाने वाला दुर्ग जिला अब अपराध हब बनते जा रहा है। लगातार हत्याएं, चाकूबाजी जैसे बड़े मामले जिले सामने आ रहे हैं। लिहाजा प्रदेश के शिक्षा मंत्री और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने पुलिस एवं जिला प्रशासन की मैराथन बैठक ली। बैठक में संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर और एसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। गजेंद्र यादव ने दुर्ग में हुए अब तक के अपराध का आंकड़ा रखते हुए अधिकारियों से इसके कारण भी तलाशने की कोशिश की
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि अपराध का एक कारण नशा भी है, जिसके गिरफ्त में युवा आ रहे है और दूसरा वेब सीरीज जो बहुत तेजी चल रहा है। बहुत आक्रामक चाकूबाजी के साथ-साथ कई तरह के क्राइम दिखाए जा रहे हैं। इस पर हमें गंभीरता के साथ चिंतन करना पड़ेगा। इस बैठक के बाद अब शिक्षा मंत्री राज्य के बड़े अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे कि कैसे इस अपराध पर नकेल लगाई जा सकें।
17 लोगों की हुई हत्याएं
बता दें कि दुर्ग जिले में पिछले माह से अब तक 17 हत्याएं हो चुकी है तो वहीं दो दर्जन से अधिक मामले चाकूबाजी के सामने आए है। इन अपराधों की वजह से जिले में लोगों में दहशत है। ऐसे में मंत्री गजेंद्र यादव ने इस पर संज्ञान लिया और 8 नवंबर को हुए हत्याकांड में मृत युवक के परिवार से मुलाकात करने उनके निवास भी गए।



Comments