बीजापुर में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़,छह माओवादी ढेर

बीजापुर में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़,छह माओवादी ढेर

बीजापुर: बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ स्थल से अब तक छह माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं।माओवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट खुफिया सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने मंगलवार सुबह नेशनल पार्क क्षेत्र में सर्च आपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 10 बजे दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई, जो रुक-रुक कर जारी रही।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से छह माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से इंसास रायफल, स्टेनगन, .303 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और माओवादी सामग्री जब्त की गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने इस कार्रवाई को माओवादियों के खिलाफ निर्णायक सफलता बताया। उन्होंने कहा कि “यह आपरेशन ऐसे समय में सफलता दिलाने वाला रहा है, जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने सीमित ठिकानों तक सिमट गया है।” उन्होंने बताया कि फरार माओवादी कैडरों की घेराबंदी के लिए डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स, CRPF और CAF की अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं।

वहीं, तारलागुड़ क्षेत्र स्थित अन्नाराम के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक माओवादी घायल अवस्था में पकड़ा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सर्च आपरेशन के दौरान घायल माओवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह मुठभेड़ उसी दिन हुई है, जब सुबह नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने छह माओवादियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की थी।

ये भी पढ़े : बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले राजनीति गर्म,भिड़ी दो बड़ी पार्टियां

दोनों घटनाओं से यह स्पष्ट है कि माओवादी विरोधी अभियान लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में अन्नाराम और आसपास के वन क्षेत्र में DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीमें सघन सर्चिंग अभियान चला रही हैं। किसी अन्य माओवादी कैडर की मौजूदगी की आशंका के मद्देनज़र इलाके की घेराबंदी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि अभियान जारी है और इसके पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments