रायगढ़ : राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिले में आज बुधवार को ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन के माध्यम में सरदार पटेल जी के योगदान, उनके दृढ़ नेतृत्व और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ राष्ट्रीय एकता एवं विकसित भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत आज विकासखण्ड मुख्यालय घरघोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह और जनप्रतिनिधियों ने तमनार तक 12 किलोमीटर पदयात्रा का भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत में नृत्य, बारडोली सत्याग्रह, ‘सरदार’ उपाधि की पृष्ठभूमि, 565 रियासतों का विलय और सरदार पटेल के प्रेरक प्रसंग को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

शुभारंभ अवसर पर नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल गर्ग, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, श्री अरूणधर दीवान, श्री गुरूपाल भल्ला, पूर्व मंत्री श्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री बृजेश गुप्ता, श्री जतिन साव, श्री गिरधर गुप्ता, श्री विवेक रंजन, श्रीमती सुनीति राठिया, श्री पवन शर्मा, श्री सनत नायक, श्री नरेश कुमार पंडा, श्री विनायक पटनायक, श्री मुरली राठिया, श्री अरुण कातोरे, श्री महेश साहू, श्री हरीशचंद्र राठिया, श्री राजेश पटेल, श्री सतीश बेहरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, एसडीएम श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी और संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
यह पदयात्रा घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, होलिका दहन स्थल, कारगिल चौक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, झांका दरहा पहुंचेगा। जहां स्थानीय ग्रामीण युवा इस पदयात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद यह पद यात्रा ग्राम देवगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल मार्ग, तमनार के जरेकेला प्रवेश करेगी। इसके बाद बरभाठा, राम मंदिर चौक होते हुए तमनार के स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान में समापन होगी। पद यात्रा पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भारत माता की जय, वन्दे मातरम सहित भारत के वीर सपूतों की जयकारे के साथ निकली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने तख्ती के माध्यम से सामूहिक शक्ति एवं एकता का प्रतीक, एक भारत श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत के शिल्पकार लौह पुरुष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन, आओ फिर एक बदलाव करे.., नशे की लत एक बीमारी है, इससे दूर रहना समझदारी है का संदेश दिया है रहा हैइस पद यात्रा में गणमान्य नागरिक, विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत वालंटियर्स सहित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे है।



Comments