पटना: बिहार में मंगलवार को जारी चुनाव बाद के सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ NDA की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाए जाने पर जहां गठबंधन के नेताओं ने इसे जनता के भरोसे की जीत बताया, वहीं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने इन पूर्वानुमानों को हकीकत से कोसों दूर बताया।
विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनने की संभावना जताई गई है, जबकि विपक्षी महागठबंधन के प्रदर्शन को कमजोर और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
एग्जिट पोल से बमबम NDA
राज्य के मंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता संतोष सुमन ने कहा, 'NDA भारी बहुमत से सरकार बना रही है। हमें जितनी सीटें मिलेंगी, वह एग्जिट पोल के अनुमानों से कहीं ज्यादा होंगी।' विभिन्न एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार बिहार में NDA की सरकार बनती दिखाई दे रही है।
एग्जिट पोल्स के अनुमान देखिए
कुल मिलाकर अधिकांश एग्जिट पोल में NDA को स्पष्ट बहुमत और विपक्षी गठबंधन को अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन की भविष्यवाणी की गई है। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीट की आवश्यकता होती है।
महागठबंधन को एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, 'उच्च मतदान प्रतिशत हमेशा सत्तारूढ़ दल के खिलाफ जनादेश का संकेत होता है। हमें अंतिम परिणाम का इंतजार करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि 'महागठबंधन' आराम से सरकार बनाएगा। ये एग्जिट पोल वास्तविकता से कोसों दूर हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि ये सर्वेक्षण सत्तारूढ़ दलों के पक्ष में जनसंपर्क अभ्यास हैं।
पप्पू यादव ने भी एग्जिट पोल को खारिज किया
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी कहा, 'वे एग्जिट पोल दिखा रहे हैं, मैं आपको वास्तविक परिणाम बता रहा हूं-महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बना रहा है। सीमांचल क्षेत्र में भारी मतदान से यह स्पष्ट है कि 'इंडिया' गठबंधन निर्णायक बहुमत के साथ सत्ता में आने जा रहा है।' बिहार में मंगलवार को दूसरे और अंतिम चरण में रिकॉर्ड 68.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और लगभग एक महीने तक चले चुनावी मुकाबले का समापन हुआ।
14 नवंबर को असली फैसला
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुनजियाल ने बताया कि दूसरे चरण में 68.79 प्रतिशत और दोनों चरणों में कुल 66.90 प्रतिशत मतदान (अनंतिम आंकड़े) हुआ, जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 9.6 प्रतिशत अंक अधिक है। हालांकि, निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली से जारी एक बयान में मतदान प्रतिशत 68.76 बताया गया। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।



Comments