SIR कार्य में लापरवाही, 7 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी...

SIR कार्य में लापरवाही, 7 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी...

गौरेला पेंड्रा मरवाही :  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में गणना पत्रक वितरण एवं जानकारी अपडेट नहीं करने पर 7 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने की दशा में उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। जिन बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है, उनमें कुसुमलता नागेश माध्यमिक शाला मांझीटोला मतदान क्रमांक 11 सारबहरा, सुशीला जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गौरेला मतदान क्रमांक 17 गौरेला, ज्योति साहू मिश्री देवी कन्या माध्यमिक शाला गौरेला मतदान क्रमांक 23 गौरेला, संघवीमाला मनहर माध्यमिक शाला भर्रापारा मतदान क्रमांक 35 पेण्ड्रा, इंद्रा कुशराम शासकीय माध्यमिक शाला ठाड़पथरा मतदान क्रमांक 58 दुर्गाधारा, दिनेश विश्वकर्मा मतदान क्रमांक 105 नेवसा और सरिता गुप्ता मतदान क्रमांक 106 नेवसा शामिल हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-मरवाही एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25-कोटा (भाग 01 से 66 तक) में एसआईआर अंतर्गत मतदाता गणना पत्रक वितरण का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है, परंतु आज तक गणना पत्रक वितरण एवं बीएलओ एप में वितरण की जानकारी आपके द्वारा अपडेट नहीं की गई है, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।

यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के तहत दण्डनीय है। नोटिस में कहा गया है कि शासकीय कार्य में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप आपके विरूद्ध क्यों न कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस संबंध में अपना समुचित जवाब नोटिस प्राप्ति के दो दिवस के भीतर समक्ष में स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समय पर संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने की दशा में आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments