Amazon पर बढ़िया 75 इंच टीवी तलाश रहे हैं? तो यहां देखें पूरी लिस्ट

Amazon पर बढ़िया 75 इंच टीवी तलाश रहे हैं? तो यहां देखें पूरी लिस्ट

अगर आप अपने घर में एडवांस फीचर्स के साथ बड़े से थियेटर जैसा अनुभव चाहते हैं, तो 75 इंच टीवी आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। आजकल ऑनलाइन Amazon पर आपको विभिन्न ब्रांड्स और शानदार फीचर्स वाले टीवी मिल जायेंगे, जिनको आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इन बड़े स्क्रीन टीवी में 4K UHD, HDR, स्मार्ट फीचर्स और Dolby अट्मॉस जैसे ऑडियो-विज़ुअल अनुभव आपको बिल्कुल सिनेमाघर जैसा अनुभव दे सकते हैं। इन 75 इंच टीवी में स्क्रीन क्वालिटी, रिफ्रेश रेट, स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, कनेक्टिविटी और वारंटी जैसे कई शानदार फैक्टर्स मौजूद है। इस आर्टिकल में आप अमेजन पर उपलब्ध 5 टॉप 75 Inch TVs की जानकारी, फीचर्स, और बजट फ्रेंडली ऑप्शन्स के विकल्प देख सकते हैं और अपने घर पर नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप पर डेली नई मूवी, सीरीज का मजा उठा सकते हैं। अगर आप स्मार्ट टीवी के अलावा, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच या साउंड बार जैसे कई अन्य उत्पादों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो गैजेट गली कैटेगरी पर क्लिक करें। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

यहां नीचे आपको अमेजन पर ऑनलाइन उपलब्ध 75 इंच टीवी के 5 प्रमुख विकल्प देख लें -

Top Products Rating
Haier 75 Inch 4K Ultra HD Smart LED TV 4.4
Sony BRAVIA 3 75 inch 4K Ultra HD AI Smart LED TV 4.7
TCL 75 inch 4K Ultra HD Smart LED TV 3.8
Samsung 75 inch 4K Ultra HD Smart LED TV 4.0
VW 75 inch 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 3.8

Haier का यह 75 इंच स्मार्ट टीवी घर को मिनी थिएटर में बदलने के लिए बढ़िया विकल्प है। इसका 4K Ultra HD रिज़ॉल्यूशन (3840 x 2160) आपको बेहद साफ और क्रिस्प इमेज क्वालिटी देता है। 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ मूवी और सीरीज के दौरान मूवमेंट बेहद स्मूद दिखाई देते हैं। साउंड के मामले में यह हायर टीवी बेहद शानदार है, जो 20 वॉट के आउटपुट और 2.0 चैनल पॉवरफुल स्टीरियो स्पीकर विथ सबवूफर के साथ आता है। इसके साथ ही यह Dolby Atmos, dbx-tv साउंड सराउंड, साउंड इक्वलाइज़र और ऑटो वॉल्यूम लेवलिंग फीचर्स सपोर्ट करता है, जिससे आपको हर सीन में थिएटर जैसा अनुभव मिलता है। डिस्प्ले के लिए यह टीवी 75 इंच का डॉल्बी विज़न, एचडीआर 10 और कम नीली रोशनी तकनीक के साथ आता है। इसके गति अनुमान और गति नियंत्रण (एमईएमसी) फीचर के जरिए तेज़ गति वाले दृश्य भी सुव्यवस्थित और सहज दिखाई देते हैं।

स्पेसिफिकेशन 

  1. स्क्रीन की साईज़ - 75 इंच
  2. ब्रांड - Haier 
  3. डिस्प्ले तकनीक - LED
  4. रेज्योलूशन - 2160P
  5. रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज
  6. विशेष सुविधा - क्रोमकास्ट, हाइकास्ट, साउंड मिररिंग
  7. कनेक्टिविटी तकनीक - ईथरनेट, एचडीएमआई, यूएसबी, वाई-फाई
  8. आस्पेक्ट रेश्यो - 16:9

खूबियां 

कनेक्टिविटी के लिए यह टीवी 4 HDMI पोर्ट्स के साथ आता है, जिससे आप सेट टॉप बॉक्स, लैपटॉप, गेमिंग कंसोल या किसी भी अन्य डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। 

इसमें 2 USB पोर्ट्स भी हैं, जिनके जरिए आप हार्ड ड्राइव या किसी अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

इस हायर टीवी में गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिससे ऐप्स और स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं। 

यह एलईडी टीवी ALLM, VRR और WiFi 5 को भी सपोर्ट करता है। 

कमी 

अमेजन ग्राहकों ने इस टीवी का रिस्पांस बेहद खराब बताया है। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments