ट्रांसफर ब्रेकिंग :आठ IAS अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

ट्रांसफर ब्रेकिंग :आठ IAS अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

 नई दिल्ली: केंद्र के अहम विभागों में अलग-अलग राज्यों के भाप्रसे व अन्य अखिल भारतीय सेवा से जुड़े अफसरों की तैनाती की गई है। करीब आधे दर्जन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को सेन्ट्रल डेपुटेशन के तहत मंत्रालय में सचिव और निदेशक के तौर पर पदस्थ किया गया है।

देखें किन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

01: पवन कुमार, आईए एंड एएस (2014), को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत चार वर्षों की अवधि के लिए भारत सरकार के रक्षा विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय द्वारा उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था और वे दिल्ली में अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

02: विकास खेड़ा, आईआरटीएस (2014), को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत चार वर्षों की अवधि के लिए भारत सरकार के रक्षा विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें दिल्ली में यह नया कार्यभार संभालने के लिए रेल मंत्रालय में अपने वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

 03: राहुल राजा, आईआरएस (सी एंड आईटी) 2014, को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत चार वर्षों की अवधि के लिए भारत सरकार के रक्षा विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें दिल्ली में यह नया कार्यभार संभालने के लिए राजस्व विभाग में अपने वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

04: राघवेंद्र सिंह, आईए एंड एएस (2013) को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत वाणिज्य विभाग, दिल्ली में उप सचिव नियुक्त किया गया है। वे कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 14 मार्च 2028 तक (सीएसएस और गैर-सीएसएस प्रतिनियुक्ति पर चार वर्ष का संयुक्त कार्यकाल) या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, कार्य करेंगे।

05: नलिना सोफिया टी, आईआरएस (सी एंड आईटी: 2010) को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत नीति आयोग, दिल्ली में निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष के कार्यकाल या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, के लिए चुना गया है।

06: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने केआरएस कृष्णम नायडू, आईआरएस (आईटी: 2015) को ग्रामीण विकास मंत्रालय में ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

07: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार एनडीएफडीसी के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार को सौंपने को मंजूरी दे दी है।

08: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार नितिन कुमार यादव, आईएएस (एचवाई:2000), अतिरिक्त सचिव, वाणिज्य विभाग को सौंपने को मंजूरी दे दी है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments