कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 2 तहसीलदारों की पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई के दौरान दोनों तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान वो खून से लथपथ हो गए. उनकी शर्ट खून से लाल हो गई है.बताया जा रहा है कि तहसीलदारों के ड्राइवर से विवाद के बाद पिटाई की है. दोनों तहसीलदार सैलून गए थे, तभी विवाद हो गया और नौबत मारपीट की आ गई. मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू और दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा से विवाद हुआ था. विवाद के बाद हुई मारपीट में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पटवारी त्रिलोक सोनवानी ने दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू को बताया था कि आदर्श नगर स्थित रमेश जेंट्स ब्यूटी पार्लर (सैलून) में नस और हाथ-पैर दर्द के लिए अच्छी मालिश की जाती है. इसके बाद दोनों तहसीलदार मालिश करने के लिए सैलून पहुंचे थे.
इसके बाद मंगलवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच दोनों तहसीलदार अपनी अलग-अलग काली स्कॉर्पियो से पार्लर पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ युवक आए और नशे में अमित केरकेटा के ड्राइवर से पार्किंग को लेकर विवाद किया. इसके बाद विवाद मारपीट तक पहुंच गया.
इस दौरान विवाद बढ़ने लगा तो दोनों तहसीलदार सैलून से बाहर आए. तहसीलदारों ने विवाद को सुलझाने के लिए नशेड़ी युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई. समझाने के दौरान युवकों ने दोनों तहसीलदारों की जमकर पिटाई कर दी. दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.
पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया
कुसमुंडा में तहसीलदारों के साथ हुई मारपीट के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. तहसीलदारों को इलाज के लिए घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं वारदात की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी तत्काल टीम के साथ विवाद वाली जगह पर पहुंचे.
कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी ने कहा कि वारदात के तुरंत बाद 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कुसमुंडा क्षेत्र के रहने वाले पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी का नाम शामिल है. मुख्य आरोपी हितेश सारथी एक आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
कुसमुंडा थाना प्रभारी ने आगे कहा कि तहसीलदारों से मारपीट को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



Comments