जांजगीर-चांपा : जिले के कृषि विभाग में एक महिला कृषि विस्तार अधिकारी (आरईओ) ने विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, अकलतरा विकासखंड में पदस्थ महिला आरईओ ने बताया कि उप संचालक ललित मोहन भगत अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विभाग में मनमानी कर रहे हैं। महिला अधिकारी का आरोप है कि उप संचालक ने बिना कारण उनका वेतन रोक दिया और जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन्हें अकेले अपने शासकीय आवास पर बुलाया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
महिला अधिकारी ने बताया कि इस घटना से पहले भी वे उप संचालक के व्यवहार से परेशान थीं। उन्होंने कृषि विभाग के निदेशक और महिला आयोग में भी शिकायत की थी, लेकिन शिकायत के बाद स्थिति और बिगड़ गई। उनके मुताबिक, उप संचालक ने विभागीय ग्रुप में उन्हें बदनाम करने की कोशिश की और उनके खिलाफ भ्रामक बातें फैलाईं।
शिकायत में महिला अधिकारी ने यह भी बताया कि उनके पिता के निधन और बीमार मां की देखभाल के कारण तत्कालीन उप संचालक ने उन्हें बलौदा ब्लॉक से अकलतरा ब्लॉक में प्रतिनियुक्ति दी थी। इस निर्णय की सहमति ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालय से भी ली गई थी। बावजूद इसके, वर्तमान उप संचालक ललित मोहन भगत ने इस प्रतिनियुक्ति को अमान्य ठहराया और उन्हें बलौदा ब्लॉक में दोबारा ज्वाइन करने का दबाव बनाया।
महिला अधिकारी के अनुसार, जब उन्होंने इस मामले पर बात करने की कोशिश की तो उप संचालक ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से शासकीय आवास में बुलाया और वेतन रोक दिया गया। कलेक्टर से शिकायत करने के बाद उनके निर्देश पर वेतन तो जारी कर दिया गया, लेकिन कथित रूप से प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा।
ये भी पढ़े : मेथी का पानी सेहत और सुंदरता दोनों के लिए रामबाण,जानें कैसे बनाएं
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग के उप संचालक के खिलाफ मिली शिकायत पर जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारी की शिकायत की जांच महिला अधिकारियों की टीम से कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले के सामने आने के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर ने पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और जांच पूरी होने तक स्थिति पर नजर बनाए रखी है।



Comments