विकसित भारत की दिशा में तेजी से बढ़ता छत्तीसगढ़ः गांव-गांव तक सुशासन और विकास की रफ्तार

विकसित भारत की दिशा में तेजी से बढ़ता छत्तीसगढ़ः गांव-गांव तक सुशासन और विकास की रफ्तार

रायगढ़ :  प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत विजन 2047” के संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार “विकसित छत्तीसगढ़” के विजन पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता केवल शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि गांव, कस्बों और सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक विकास की रोशनी पहुंचाने की है। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत का अर्थ तभी सार्थक होगा जब हर गांव समृद्ध, हर किसान आत्मनिर्भर और हर युवा सशक्त बने। इसी लक्ष्य के साथ छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन और जनसेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर है।

प्रदेश के वित्त मंत्री चौधरी बुधवार को रायगढ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थे। रायगढ़ जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने रायगढ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्य सभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के विशेष मांग एवं क्षेत्र के जन भावनाओ को ध्यान में रखते हुए घरघोड़ा, देवगढ़ और तमनार क्षेत्रों में अनेक जनकल्याणकारी घोषणाएं कीं। घरघोड़ा क्षेत्र में उन्होंने अमलीडीह से डोकरमुड़ा तथा जिवरापानी से कुरुंजखोल तक सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किए जाने की घोषणा की। साथ ही घरघोड़ा अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, बर्न यूनिट और नई एम्बुलेंस की व्यवस्था किए जाने की बात कही, जिससे ग्रामीणों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

तमनार क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए वित्त मंत्री चौधरी ने पालीघाट से जोबारो, बरकसपाली से रेंगालपाली, कांटाझरिया से देवगांव तथा कूडूमकेला से पूरी तक पक्की सड़कों के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण अंचल के संपर्क मार्ग मजबूत होंगे और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। तमनार के हाईस्कूल मैदान को आदर्श स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे युवाओं को खेलकूद की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार में एडवांस लाइफ सिस्टम एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और विद्यार्थियों की मांग पर महाविद्यालय परिसर में बाउंड्रीवाल तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा। देवगढ़ क्षेत्र में वित्त मंत्री ने डागडही से छटोरिया मार्ग पर पुल निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र के विकास की धुरी बनेगा और गांवों के बीच संपर्क एवं व्यापार को सुदृढ़ करेगा।

अपने प्रवास के दौरान वित्त मंत्री चौधरी ने घरघोड़ा से तमनार तक लगभग 12 किलोमीटर लंबे “यूनिटी मार्च” में भी भाग लिया। यह मार्च भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि “सरदार पटेल जी की एकता की भावना ही विकसित भारत की आधारशिला है। जब देश एकजुट होगा, तभी विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य पूर्ण होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, किसान, महिलाएं और बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की। पूरे मार्ग में ग्रामीणों ने वित्त मंत्री और पदयात्रियों का अभूतपूर्व स्वागत और अभिनंदन किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments