"OPERATION NISCHAY": गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

"OPERATION NISCHAY": गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

इसी तारतम्य में दिनांक 12.11.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रातंर्गत भीम नगर स्थित धोबी तालाब के पास दो व्यक्ति खड़े है जो अपने पास गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अब्दुल यासिन एवं शेख अमान निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2.545 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 20,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 335/25 धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी-

 

01. अब्दुल यासिन पिता अब्दुल सलाम उम्र 19 साल निवासी ईदगाहभाठा गली नंबर 13 शिव मंदिर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

 

02. शेख अमान पिता शेख असलम उम्र 25 साल निवासी संजय नगर सलानी नगर मदनी चौक थाना टिकरापारा रायपुर।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments