कथावाचक के विवादित बयान से सतनामी समाज में जबरदस्त आक्रोश,पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

कथावाचक के विवादित बयान से सतनामी समाज में जबरदस्त आक्रोश,पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

रायपुर: बिलासपुर में तखतपुर के टिकरीपारा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक पंडित आशुतोष चैतन्य के विवादित बयान से अब बवाल खड़ा हो गया है। उनके इस बयान के बाद अब सतनामी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

 सतमानी समाज ने किया थाने का घेराव

भारी संख्या में सतमानी समाज के लोग सिविल लाइन थाना पहुंच गए हैं और थाने का घेराव करते हुए कथावाचक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी थाने के बाहर लेट कर विरोध जता रहे हैं। सतनामी समाज का कहना है कि कथा मंच से पंडित ने पूरे समाज का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

क्या है पूरा मामला

दरअसल, टिकरीपारा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराणके दौरान व्यासपीठ पर बैठे कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आरोप है कि कथा के दौरान उन्होंने सतनामी समाज के लोगों को मूर्ख बताया और कहा है कि, सतनामी गाय काटते हैं। जिसके बाद इसके विरोध में सतनामी समाज ने तखतपुर में प्रदर्शन करते हुए कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

सतनामी समाज का कहना है, कथावाचक ने पूरे सतनामी समाज के लिए आपत्तिजनक व तथ्यहीन बात की है, इससे समाज का अपमान हुआ है। सतनामी समाज इसे कतई बर्दास्त नहीं रहेगा। इधर, सतनामी समाज के आक्रोश और बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने अलग- अलग धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments