सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जैजैपुर में बनी जीएडी कॉलोनी के सरकारी आवासों में अधिकारी-कर्मचारी चोरी से बिजली उपयोग करने के मामले में विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।18 अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासों का कनेक्शन काट दिया जबकि 16 आवासों के कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर बिल और पेनाल्टी जमा करने के निर्देश दिए हैं। भुगतान न करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
सरकारी आवासों के 18 कनेक्शन कटे
जानकारी के अनुसार जैजैपुर ब्लॉक मुख्यालय में बनी 44 जीएडी कॉलोनी में नगर पंचायत के सीएमओ, तहसीलदार और प्रमुख विभागों के कर्मचारी अधिकारी रह रहे हैं। पिछले चार सालों से इन आवासों में बिजली मीटर नहीं लगाए गए थे और बिल भी जमा नहीं किया जा रहा था। अधिकारी-कर्मचारी सीधे लाइन से बिजली का उपयोग कर रहे थे जिससे शासन को हर महीने हजारों रुपये का नुकसान हो रहा था।बीते चार सालों में नोटिस जारी करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।



Comments