रेड के दौरान भड़के ग्रामीण,आबकारी टीम पर लाठी-डंडों से हमला

रेड के दौरान भड़के ग्रामीण,आबकारी टीम पर लाठी-डंडों से हमला

महासमुंद : जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाईदादर में बुधवार शाम राज्य स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता रायपुर टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। टीम यह कार्रवाई अवैध अंग्रेजी शराब की खेप की सूचना पर कर रही थी।

क्या है पूरा मामला

थाना कोमाखान में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह के नेतृत्व में रायपुर उड़नदस्ता की टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम भिलाईदादर में भुवन उर्फ भूषण मल्होत्रा और करण मल्होत्रा द्वारा ओडिशा निर्मित ‘हिरण छाप’ पाउच शराब का अवैध भंडारण और विक्रय किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

सूचना की पुष्टि के बाद टीम गवाहों चांद सिंह कामड़े और भूपेश कुमार नायक की उपस्थिति में गांव पहुंची। शाम लगभग 5 बजे की गई तलाशी में मकान से लगे खेत के किनारे एक बारदाना बोरी में भरी 200 नग पाउच (कुल 40 लीटर महुआ शराब) लावारिस हालत में बरामद हुई।

रेड के दौरान भड़के ग्रामीण

जैसे ही टीम बरामदगी की कार्रवाई कर रही थी, उसी दौरान भुवन मल्होत्रा, करण मल्होत्रा और उनके परिजन मौके पर पहुंच गए। टीम के अनुसार, ग्रामीणों ने गाली-गलौज, अभद्रता और लाठी-डंडे से धमकाते हुए बरामद शराब जबरन छीन ली। हंगामे की स्थिति में टीम मौके पर कोई दस्तावेजी कार्यवाही पूरी नहीं कर सकी और वहां से सुरक्षित लौटना पड़ा।

 FIR दर्ज, जांच शुरू

सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह ने घटना की लिखित रिपोर्ट थाना कोमाखान में दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 221, 132, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। विवेचना की जिम्मेदारी सहायक उपनिरीक्षक, थाना कोमाखान को सौंपी गई है।

रेड में शामिल टीम

कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम में शामिल थे —नीलम किरण सिंह (सहायक जिला आबकारी अधिकारी, रायपुर उड़नदस्ता), योगेश सोनी, जितेश्वरी आलेन्द्र, राजेश कुमार घरडे (प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक), जागेश्वर वर्मा, सुरेन्द्र कुमार झारिया, नागेश निषाद, जितेन्द्र यादव (आबकारी आरक्षक) और वाहन चालक।

ये भी पढ़े : बिजली विभाग का बड़ा एक्शन,सरकारी आवासों के 18 कनेक्शन काटे

 प्रशासन ने लिया संज्ञान

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि “सरकारी कार्य में बाधा डालना गंभीर अपराध है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments