कवर्धा टेकेश्वर दुबे : भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को कवर्धा के पीजी कॉलेज डोम में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगें। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण किया जाएगा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस सभी शासकीय संस्थानों स्कूल, आश्रम और छात्रावासों में मनाया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सभी जनपद सीईओं को 15 नवंबर को धरबी आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत चिन्हांकित 275 ग्रामों के आदि सेवा केन्द्रों में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन एवं जन जातीय महापुरूष, स्वतंत्रता संग्राम के नायक-नायिकाओं के चित्र पर माल्यार्पण करने और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाइव/दुरदर्शन के माध्यम से प्रदर्शन करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए है। जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का स्टॉल प्रर्दशनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही शासन द्वारा जनजातीय वर्ग के लिए संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रकार के योजनाओं से लाभन्वित किया जाएगा।



Comments