परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : नई दिल्ली, इंदिरा भवन (कांग्रेस मुख्यालय) में राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में विगत दिनों दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एक विस्तृत संवाद बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक में संगठन विस्तार, प्रशिक्षण तथा आदिवासी समाज को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।
डॉ. भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में आदिवासी कांग्रेस पूरे देश में मजबूत नेतृत्व, सामुदायिक संगठन एवं आदिवासी सम्मान की लड़ाई को नई ऊर्जा और रणनीति के साथ आगे बढ़ाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के निर्देश में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया, जिनमें कुलदीप ध्रुव प्रदेश महासचिव आदिवासी कांग्रेस,
मोहित ध्रुव ,अर्चना ,पोरते, प्रमोद कुंजाम ,शुभम पेड्रो, विष्णु नेताम उपस्थित रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आदिवासी कांग्रेस देशभर में आदिवासी समाज के हक, अधिकार, सम्मान और राजनीतिक सशक्तिकरण की दिशा में ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ेगी तथा समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ने का अभियान तेज किया जाएगा।



Comments