सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर बांध के समीप मोटरसाइकिल खड़ा कर शौच के लिए गए युवक के मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मधेश्वर राजवाड़े पिता स्वर्गीय फेकू राम उम्र 18 वर्ष ग्राम सराई टिकरा थाना दारिमा निवासी 14 नवंबर दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने फूफा स्वर्गीय उपेंद्र कुमार राजवाडे के मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 EE 9094 हीरो एचएफ डीलक्स में 7 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे कुंवरपुर बांध के समीप किनारे मोटरसाइकिल खड़ा कर शौच के लिए गया था ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
वापस आकर देखा तो उक्त स्थान पर मोटरसाइकिल नहीं था अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी । मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 34000 बताई जा रही है। चोरी मामले में लखनपुर पुलिस ने धारा सदर 303(2) BNS कायम कर मोटर साइकिल एवं अज्ञात फरार चोरों की पतासाजी करने जुटी है।



Comments