मशहूर गायिका और बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में जीत दर्ज कर ली है. अलीनगर में 25 राउंड वोटों की गिनती होनी थी जो कि पूरी हो गई है.मैथिली ठाकुर ने 84915 वोट लाकर जीत हासिल कर ली है. जबकि तेजस्वी यादव के कैंडिडेट बिनोद मिश्रा 73185 वोट लाकर पिछड़ गये हैं.
मैथिली ठाकुर ने आरजेडी कैंडिडेट को इतने वोट से हराया
दरअसल, आरजेडी के कैंडिडेट बिनोद मिश्रा को बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने 11730 वोटों के अंतर से हरा दिया है. हालांकि, इलेक्शन कमीशन की तरफ से अब तक मैथिली के जीत की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा अलीनगर सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रत्याशी बिप्लव कुमार चौधरी 2275 वोट लाकर काफी पीछे रह गये हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
क्या आई थी मैथिली ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया?
इससे पहले वोटों की गिनती के दौरान ही मैथिली ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा था, यह एक सपने जैसा है. लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं. विधायक के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल होगा और मैं अपने क्षेत्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. मैं अपने लोगों की बेटी की तरह सेवा करूंगी. मैं अभी केवल अलीनगर को देख सकती हूं और यह देख सकती हूं कि मैं उनके लिए कैसे काम कर सकती हूं.
सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचायेंगी
मैथिली ठाकुर ने आगे यह भी कहा, पार्टी की तरफ से जो मेनिफेस्टो जारी किया गया, उसे लोगों तक पहुंचाउंगी. दरअसल, कई बार योजनाएं लोगों तक किसी कारणवश नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाउंगी. लोगों के भरोसे पर खड़ा उतरने के लिये अगले पांच सालों में तमाम वादों को पूरा करूंगी.
सुर्खियों में मैथिली ठाकुर
मालूम हो, मैथिली ठाकुर एक लोकगायिका हैं. बिहार की अलग-अलग भाषाओं में वो गीत गाती हैं. देश-विदेश में वह पहले ही अपनी पहचान बना चुकीं हैं, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं हैं, वह सुर्खियों में हैं. अब तो उन्होंने अलीनगर से जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद से जश्न का माहौल कायम है.



Comments