सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रेमनगर में पदस्थ आरईएस के SDO ऋषिकांत को टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने एसडीओ के घर में दबिश देकर जांच की। यहां टीम को SDO के पास अकूत दौलत मिली है। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान एसडीओ के घर से 2 लाख 27 हजार रुपये कैश बरामज हुए हैं। वहीं, 52 लाख रुपये से ज्यादा की FD। जेवरात के साथ-साथ कई जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा, बैंक खातों और बीमा योजनाओं में भी लाखों रुपये की जानकारी मिली है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
15 हजार की मांगी थी रिश्वत
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर ब्लॉक अंतर्गत नवापारा खुर्द के रहने वाले दिगंबर सिंह ने आरईएस के SDO ऋषिकांत के खिलाफ सरगुजा ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। दिगंबर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने निजी भूमि पर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत तालाब का निर्माण कराया है। इसके लिए जून महीने में 1.82 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी। निर्माण का मूल्यांकन आरईएस विभाग को करना था।
घर पहुंची ACB की टीम
मूल्यांकन और रिपोर्ट तैयार करने के लिए SDO ऋषिकांत ने दिगंबर सिंह से 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। ACB की टीम ने प्लानिंग बनाकर उसे गिरफ्तार किया। ऋषिकांत को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम ने उसके अंबिकापुर स्थिति घर में दबिश दी। जांच में उनके घर से 2.27 लाख रुपये नकद, मकान और जमीनों के दस्तावेज, बैंक और बीमा के कागजात, साथ ही सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए।
क्या कहा अधिकारी ने
मामले की जानकारी देते हुए ACB के DSP प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि ऋषिकांत ने रिश्वत के रूप में हितग्राहियों से वसूलना बताया है। उसके पास से 52 लाख रुपये की एफडी मिली है। जिसका डिटेल निकाला जा रहा है। SDO ऋषिकांत तिवारी को गुरुवार को सूरजपुर कोर्ट में पेश कर दिया है।

Comments