अमेरिकी शेयर बाजार में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजार में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. निवेशकों ने मुनाफा बुक किया क्योंकि 43 दिन का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन खत्म हो गया. तीनों मुख्य इंडेक्स में तेज गिरावट आई. S&P 1.66 फीसदी गिरा तो वहीं Nasdaq में 2.29 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

मुख्य इंडेक्स की गिरावट

S&P 500 इंडेक्स 1.66 फीसदी गिरकर 6,737.49 पर बंद हुआ. Nasdaq 2.29 फीसदी गिरकर 22,870.36 पर पहुंचा. Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 1.65 फीसदी गिरकर 47,457.22 पर बंद हुआ. यह एक महीने में सबसे तेज एक दिन की गिरावट थी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन

एनवीडिया के शेयरों कीमत 3.6 फीसदी गिरी. टेस्ला का शेयर 6.6 फीसदी और ब्रॉडकॉम 4.3 फीसदी नीचे आया. एसएंडपी 500 के 11 सेक्टर में से 9 गिरे. कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.73 फीसदी गिरा. वॉल्ट डिज्नी का शेयर 7.8 फीसदी गिरा क्योंकि यूट्यूब टीवी के साथ चैनल वितरण पर विवाद लंबा चल सकता है. वहीं सिस्को सिस्टम्स का शेयर 4.6 फीसदी चढ़ा क्योंकि कंपनी ने पूरे साल के मुनाफे और रेवेन्यू का अनुमान बढ़ाया.

गिरावट की क्या है वजह?

निवेशक महंगाई बढ़ने और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से सतर्क हो गए. फेडरल रिजर्व के अधिकारी अर्थव्यवस्था की मजबूती पर अलग राय रखते हैं. दिसंबर में दर कटौती की संभावना 51 फीसदी रह गई जो पहले 61 फीसदी थी. सरकारी शटडाउन खत्म होने से भी बाजार में अनिश्चितता थी. डॉलर इंडेक्स 99 के करीब है लेकिन सोना 4,200 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत बना हुआ है.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments