राजनांदगांव : प्रशासन की टीम द्वारा गुरूवार को आधी रात किराना दुकान में छापामार कार्यवाही कर करीब चालीस क्विंटल धान जप्त किया गया है. प्रशासन के इस कार्यवाही से गांव गांव में चिल्हर व्यापारियों के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. जानकारी अनुसार नोहर लाल सिन्हा वल्द हरिलाल सिन्हा ग्राम बुरहानछापर, विकासखंड डोंगरगढ़ के किराना दुकान हरि सिन्हा ट्रेडर्स से अवैध रूप से भंडारित 100 कट्टा 40 क्विंटल धान 13 नवंबर 2025 को जप्त किया गया. जांच में किराना व्यापारी द्वारा वैध मंडी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया. अफसरों ने बताया कि, किरान दुकान संचालको को चिल्हर धान खरीदी करने के लिए मंडी से अनुमति लेनी जरूरी है. लेकिन ऐसा नही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी. इधर गांव-गांव में कोचिए सक्रिय होकर धान डंप कर रहे है.



Comments