जिलास्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज:हड़मा स्टेडियम में गूंजा बस्तर का खेल पर्व, स्थानीय खेलों का अद्भुत संगम

जिलास्तरीय बस्तर ओलंपिक का भव्य आगाज:हड़मा स्टेडियम में गूंजा बस्तर का खेल पर्व, स्थानीय खेलों का अद्भुत संगम

सुकमा : जिलास्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ शनिवार को हड़मा स्टेडियम में अत्यंत उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ हुआ। एकदिवसीय प्रवास पर पहुंचे केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की उपस्थिति में पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन कर खेल महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की। पूरे स्टेडियम में खिलाड़ियों की उमंग, नगाड़ों की थाप और बस्तर की खेल संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला।

खेल प्रतिभा का सम्मान, खिलाड़ियों को मिला मंच – विधायक टेकाम
शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक टेकाम ने कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि नए, उभरते और शांतिपूर्ण बस्तर की नींव है।उन्होंने कहा कि खेल युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देते हैं। यही खिलाड़ी आगे चलकर न केवल सुकमा, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने रस्साकसी और वॉलीबॉल मुकाबलों की शुरुआत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

43 हजार खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन, उत्साह चरम पर
जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष बस्तर ओलंपिक के प्रति युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 30 हजार अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। सुकमा जिले में कुल पंजीयन 43 हजार के आंकड़े पार कर गया है। जिलास्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में सुकमा, कोंटा और छिंदगढ़ विकासखंडों के चयनित खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

3 लाख से अधिक प्रतिभागियों के साथ नया रिकॉर्ड
विधायक टेकाम ने बताया कि बस्तर ओलंपिक की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पिछले वर्ष जहां 1.65 लाख लोगों ने भाग लिया था, वहीं इस वर्ष यह संख्या 3 लाख से अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को मंच देने और स्थानीय खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

खेलों से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास
विधायक टेकाम ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का निर्माण करते हैं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को नियमों का पालन, सच्ची खेल भावना और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का शपथ दिलाया। कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने भी खिलाड़ियों और ग्रामीणों को प्रेरक संबोधन दिया।

ये भी पढ़े : सुकमा में धान खरीदी का शुभारंभ,केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने किया प्रथम खरीदी का उद्घाटन

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोयम मंगम्मा, जनपद अध्यक्ष सुकमा संतोष इडो, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष दोरनापाल राधा नायक, नगर पालिका परिषद सुकमा अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी यादव, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य माड़े बारसे तथा अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments