भिलाई स्टील प्लांट में मजदूर की मौत, प्रबंधन पर FIR

भिलाई स्टील प्लांट में मजदूर की मौत, प्रबंधन पर FIR

भिलाई :  भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 कंटिनुअस कास्टिंग शाप, कास्टर नंबर- 06 में बीते 25 अप्रैल 2023 को हुए हादसे में गंभीर रूप से झुलसे ठेका श्रमिक रंजीत सिंह (38) की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।घटना के संबंध में थाना भिलाई भट्टी में मर्ग क्रमांक 18/2023 दर्ज किया गया था, जिसकी जांच उपरांत मौत के कारणों और जिम्मेदारी तय करते हुए संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

भट्ठी पुलिस के अनुसार मृतक रंजीत सिंह मेसर्स मारुति कंस्ट्रक्शन में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत था। घटना के दिन दोपहर लगभग 3.15 बजे वह इक्विपमेंट कुलिंग पाइप लाइन को बदलने के लिए पाइप शिफ्टिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान कार्यस्थल में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ में अचानक आग लग गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

हादसे में रंजीत सिंह सहित अन्य ठेका श्रमिक राजू तांडी, रमेश मौर्य और अमित सिंह भी गंभीर रूप से झुलस गए थे। सभी को तत्काल बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट से सेक्टर-09 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा सभी घायलों का मरणासन्न् कथन दर्ज किया गया। रंजीत सिंह, जो 100 प्रतिशत झुलस गया था, ने 9 मई 2023 की रात लगभग 10 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। अस्पताल से मिली चिकित्सकीय रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “एक्सीडेंटल बर्न” बताया गया।

जांच के दौरान पाया गया कि कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय न होने और आग से सुरक्षा के प्रति प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई। इसी आधार पर भट्ठी पुलिस ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के विरुद्ध धारा 304ए (लापरवाही से मृत्यु), 285 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments