जडेजा के नाम हुई एक और बड़ी उपलब्धि, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

जडेजा के नाम हुई एक और बड़ी उपलब्धि, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। भारत की तरफ से दूसरी पारी में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह अब तक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं और तीन विकेट लेकर उन्होंने एक खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

रवींद्र जडेजा ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

रवींद्र जडेजा अब ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाते ही जडेजा ईडन गार्डन्स में टेस्ट विकेट लेने के मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। ईडन गार्डन्स में सचिन तेंदुलकर के नाम पर 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट दर्ज हैं। वहीं अब जडेजा के नाम इस मैदान पर विकेट हो गए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

जडेजा के नाम हुई एक और बड़ी उपलब्धि

इसके साथ ही रवींद्र जडेजा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। भारतीय ऑलराउंडर ने वो कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही कर पाए थे। रविंद्र जडेजा ने इस पारी में 10 रन बनाते ही टेस्ट फॉर्मेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं। इस मैच से पहले 87 टेस्ट मैचों में जडेजा के नाम 3990 रन दर्ज थे। जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि सिर्फ चार खिलाड़ियों के नाम ही दर्ज है। जडेजा के अलावा ये कारनामा भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और इंग्लैंड के इयान बॉथम के नाम दर्ज है।

वनडे और टेस्ट में एक्टिव हैं रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अब तक 88 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 4000 से अधिक रन और 338 विकेट दर्ज हो हैं। वनडे क्रिकेट में भी अभी वह एक्टिव हैं और उनके नाम 204 मैचों में 2806 रन और 231 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments