कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कबीरधाम जिले के समस्त जिला नामदेव समाज द्वारा भव्य रूप से संत श्री नामदेव जी की 755 वी जयंती मनाई जा रही जिसमें यशस्वी उपमुख्यमंत्री माननीय कवर्धा विधायक विजय शर्मा की उपस्थिति समाज के साथ रहेगी। आगे जानकारी देते हुए समाज के सचिव कैलाश नामदेव ने कहा कि 17 नवंबर दोपहर 12 बजे नामदेव सामाजिक भवन में इस वर्ष की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय युवा टीम ने बीड़ा उठाया है ताकि संत श्री की जयंती में शहर में भव्य रैली के साथ राधाकृष्ण मंदिर में भोग चढ़ावा के साथ पूरे समाज के मिलकर निकलने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
उपाध्यक्ष श्री चंद्र कुमार ने बताया कि जिले महिला संगठन ने इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाए जाने और माननीय मंत्री जी का स्वागत हेतु तत्परता से जुड़ कर आज नामदेव सामाजिक में मीटिंग आयोजित की गई है। कोषाध्यक्ष विजय नामदेव ने बताया कि पूरा समाज के लोगों में मंत्री और अपने विधायक की उपस्थिति को लेकर भव्य व्यापक तैयारी और कम समय ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकत्रिक करने की तैयारी में जुट गए है यह कार्यक्रम एक यादगार होगा। युवा टीम के सदस्यों ने कहा कि सभी युवा के प्रेरणाश्रोत विजय भइया के आने से सभी युवाओं में भारी उत्साह का माहौल बन गया है। उनके आने से समाज के युवाओं ने तैयारी और भी जोर शोर से शुरू कर दी है ।
जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने बताया कि पूरे जिले के युवा टीम महिला टीम के उत्साह के साथ जो कार्य कर रही है उसके लिए आभारी हु। कार्यक्रम की तैयारी आज पूरी कर ली जाएगी ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हो ,आए हुए मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है सभी वर्ग के सामाजिक बंधु इसके लिए कमर कस चुके है ।कार्यक्रम की सफलता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी। जिसके लिए जिले भर से लोग एकत्रित होकर अपनी सेवाएं दे रहे है। उक्त कार्यक्रम में आने के लिए जिसको सूचना नहीं मिल सकी हो मै इस खबर के माध्यम से आप सभी को सपरिवार सादर आमंत्रित करता हु। बाहर से आए हमारे सामाजिक बंधुओं के सूचना पर भवन में रुकने की पूरी व्यवस्था उस दिन रहेगी ।



Comments