द्रिक पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ 16 नवंबर 2025 की दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को आत्मा, बल, पिता, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता, ऊर्जा, शक्ति, प्रतिष्ठा और सरकारी सेवा आदि का कारक माना जाता है. जब-जब सूर्य ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तब-तब मानव जीवन में कुछ न कुछ बदलाव आता है. यहां तक कि लव लाइफ में भी परिवर्तन देखने को मिलता है. चलिए अब जानते हैं 16 नवंबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातकों को अपने रिश्ते को सुधारने का मौका मिलेगा. जब आपके साथी की नाराजगी दूर हो जाएगी तो वो आपको स्पेशल फील कराने के लिए कहीं बाहर लेकर जाएंगे.
वृषभ राशि
शादीशुदा वृषभ राशि के जातक अपने निजी जीवन को लेकर दुविधा में हैं तो इस बारे में जीवनसाथी या किसी करीबी इंसान से बात करें. उम्मीद है कि जल्द आप किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे, जो आप दोनों के लिए सही होगा.
मिथुन राशि
हाल के दिनों में जिन लोगों का दिल टूटा है, वो अतीत को भूलकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. वहीं, जो मिथुन राशि के लोग अपने जीवनसाथी के साथ खुश हैं, उनके जीवन में खुशियां और बढ़ेंगी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक अपने जीवनसाथी की नाराजगी को दूर करने में सफल होंगे, जिसके बाद आप दोनों एक-दूसरे से दिल खोलकर बातचीत करेंगे.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातक किसी फालतू बात पर जीवनसाथी पर गुस्सा करेंगे, जिस कारण वो आपसे नाराज हो जाएंगे. इसके अलावा बोलचाल बंद कर देंगे.
कन्या राशि
शादीशुदा कन्या राशि के जातक अपनी भावनाओं को स्पष्ट तरीके से जीवनसाथी के सामने व्यक्त करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच उत्पन्न गलतफहमी दूर होगी.
तुला राशि
विवाहित तुला राशि के जातकों की प्रेम कहानी एक नया मोड़ लेगी. आपके रिश्ते में विश्वास तो बढ़ेगा ही, साथ ही आप दोनों की दूरियां भी काफी कम होंगी.
वृश्चिक राशि
सिंगल जातकों को उनके सपनों का राजा/रानी 16 नवंबर 2025 की शाम तक मिल सकता है. रविवार को शादीशुदा वृश्चिक राशि के जातक अपने जीवनसाथी से कोई झूठा वादा न करें. इससे आपका रिश्ता मजबूत होने की जगह कमजोर होगा.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातक अपने जीवनसाथी के साथ प्यार के पल बिताएंगे और नए अनुभव साझा करेंगे. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें सूर्य ग्रह की कृपा से 16 नवंबर 2025 को अपना हमसफर मिल सकता है.
मकर राशि
जिन मकर राशि के लोगों की शादी हो चुकी है, वो अपने जीवनसाथी की जरूरतों को जानने का प्रयास करेंगे. उम्मीद है कि उनके मन में चल रहे सवालों का जवाब आप उन्हें देंगे, जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी. साथ ही आप भी अच्छा महसूस करेंगे.
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों के बढ़ेंगे खर्चे,इनके अधूरे काम होंगे पूरे, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों के रिश्ते में सूर्य ग्रह की कृपा से सुधार होगा. उम्मीद है कि आप अपने जीवनसाथी के साथ बिना लड़ाई करे पूरा दिन अच्छे से व्यतीत करेंगे.
मीन राशि
शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ खास करेंगे. उम्मीद है कि रविवार को आधे से ज्यादा समय आप अपने जीवनसाथी से दूर नहीं रहेंगे.

Comments