सर्दियों के मौसम में संतरा न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि यह सेहत और त्वचा दोनों के लिए बेहद फायदेमंद भी है। इसमें मौजूद विटामिन-सी त्वचा की चमक बढ़ाने, दाग-धब्बे दूर करने और चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।अगर आप चाहें तो संतरे के छिलकों से घर पर ही ऑरेंज पाउडर बना सकती हैं, जो बाजार के कैमिकल प्रोडक्ट्स से कहीं ज्यादा नेचुरल और असरदार होता है। आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने का आसान तरीका और इसके फायदे -
संतरे का पाउडर बनाने के लिए सामग्री

संतरे का पाउडर बनाने की विधि

संतरे के पाउडर के फायदे
नेचुरल विटामिन-सी का सोर्स
संतरे के छिलकों में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है जो त्वचा को डलनेस से बचाकर नेचुरल ग्लो देता है।
दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन कम करता है
इसका इस्तेमाल फेस पैक में करने से चेहरे के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन धीरे-धीरे कम हो जाते हैं।

एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है
यह स्किन से डेड सेल्स हटाकर नई त्वचा को उभरने में मदद करता है, जिससे चेहरा साफ और फ्रेश दिखता है।
ऑयल कंट्रोल करता है
ऑरेंज पाउडर स्किन से अतिरिक्त तेल सोख लेता है, जिससे मुंहासे और पिंपल्स की समस्या कम होती है।
नेचुरल फेस पैक बेस
आप इसे मुल्तानी मिट्टी, दही, गुलाबजल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर कई तरह के फेस पैक बना सकती हैं।

ऑरेंज पाउडर से फेस पैक बनाने का आसान तरीका
सामग्री:

विधि:



Comments