घर पर ही बनाएं संतरे का पाउडर, त्वचा को मिलेगा नेचुरल विटामिन-सी और चेहरा करेगा ग्लो

घर पर ही बनाएं संतरे का पाउडर, त्वचा को मिलेगा नेचुरल विटामिन-सी और चेहरा करेगा ग्लो

सर्दियों के मौसम में संतरा न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि यह सेहत और त्वचा दोनों के लिए बेहद फायदेमंद भी है। इसमें मौजूद विटामिन-सी त्वचा की चमक बढ़ाने, दाग-धब्बे दूर करने और चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।अगर आप चाहें तो संतरे के छिलकों से घर पर ही ऑरेंज पाउडर बना सकती हैं, जो बाजार के कैमिकल प्रोडक्ट्स से कहीं ज्यादा नेचुरल और असरदार होता है। आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने का आसान तरीका और इसके फायदे -

संतरे का पाउडर बनाने के लिए सामग्री

  1. 2-3 संतरे के छिलके
  2. धूप में सुखाने के लिए ट्रे या प्लेट
  3. मिक्सर ग्राइंडर
  4. एयरटाइट डिब्बा

संतरे का पाउडर बनाने की विधि

  1. सबसे पहले संतरे के छिलके उतारकर उन्हें अच्छी तरह धो लें ताकि उन पर कोई धूल या केमिकल न रहे।
  2. अब छिलकों को 2-3 दिन तक धूप में सुखाएं। जब ये पूरी तरह सूख जाएं और कुरकुरे हो जाएं, तो ये पाउडर बनाने के लिए तैयार हैं।
  3. सूखे छिलकों को मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें।
  4. इस पाउडर को छलनी से छान लें ताकि यह एकदम स्मूद हो जाए।
  5. तैयार पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें।
  6. संतरे का नेचुरल होममेड पाउडर तैयार है।

संतरे के पाउडर के फायदे

नेचुरल विटामिन-सी का सोर्स

संतरे के छिलकों में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है जो त्वचा को डलनेस से बचाकर नेचुरल ग्लो देता है।

दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन कम करता है

इसका इस्तेमाल फेस पैक में करने से चेहरे के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन धीरे-धीरे कम हो जाते हैं।

एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है

यह स्किन से डेड सेल्स हटाकर नई त्वचा को उभरने में मदद करता है, जिससे चेहरा साफ और फ्रेश दिखता है।

ऑयल कंट्रोल करता है

ऑरेंज पाउडर स्किन से अतिरिक्त तेल सोख लेता है, जिससे मुंहासे और पिंपल्स की समस्या कम होती है।

नेचुरल फेस पैक बेस

आप इसे मुल्तानी मिट्टी, दही, गुलाबजल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर कई तरह के फेस पैक बना सकती हैं।

ऑरेंज पाउडर से फेस पैक बनाने का आसान तरीका

सामग्री:

  1. 1 चम्मच ऑरेंज पाउडर
  2. 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  3. 1 चम्मच गुलाब जल

विधि:

  1. संतरे के पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  2. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
  3. इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें।
  4. कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments