ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

कवर्धा/बोड़ला : विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत बैरख में गाड़ाघाट से शिवप्रसाद के घर तक मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने इस कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने बताया कि बैरख में बन रही इस सीसी रोड में गुणवत्ता और मानक का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है। सीसी रोड की मोटाई एस्टीमेट के मुताबिक 8 इंच होना चाहिए, लेकिन ऑन-ग्राउंड माप में यह मुश्किल से 6 इंच पाई गई। साथ ही निर्माण के दौरान पन्नी का उपयोग भी नहीं किया गया, और जमीन समतल करने के लिए मुरुम नहीं भरा गया, जिससे भविष्य में यह सड़क जल्द ही टूटकर जर्जर हो सकती है।ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के निम्नस्तरीय कार्य से सरकारी राशि की बर्बादी हो रही है और अधिकारियों की मौन सहमति से ठेकेदार मनमानी कर रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

रोजगार की अनदेखी

ग्राम पंचायत की महिलाओं और स्थानीय मजदूरों का कहना है कि निर्माण कार्य में उन्हें मनरेगा या स्थानीय श्रम कार्य का अवसर नहीं दिया जा रहा। इसके बजाय ठेकेदार द्वारा बड़ी मिक्सर मशीनें लाकर कार्य करवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है।ग्रामीणों का कहना है कि योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार देना भी है, लेकिन यहां मशीनों के प्रयोग से स्थानीय बेरोजगारों को काम से वंचित किया जा रहा है

ये भी पढ़े : अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई 37 डिसमिल शासकीय ज़मीन मुक्त, बुलडोजर कार्रवाई से मचा हड़कंप

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थल का तकनीकी निरीक्षण कराया जाए एस्टीमेट के अनुसार कार्य की मोटाई, सामग्री और प्रक्रिया की जांच हो जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ग्रामीण महिलाओं और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए यदि अनियमितताओं की जल्द जांच नहीं हुई तो आने वाले समय में सड़क उपयोग करने लायक भी नहीं बचेगी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments