सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में हड्डियों और जोड़ों में दर्द की समस्या बनी रहती हैं. इस मौमस में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है. जिस वजह से जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या बढ़ने लग जाती है. अगर आप जोड़ों में दर्द की समस्या से परेशान हैं तो डाइट में इस चीज को शामिल कर सकते हैं. इस चीज का सेवन करने से आपको दर्द से राहत मिल सकती है.
हर्बल टी
सर्दियों में सूजन और दर्द से राहत पाने के लिए आप हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं. हर्बल टी का सेवन करने से दर्द और सूजन से राहत मिल सकती हैं. हर्बल टी बनाने के लिए आप किचन से इन 3 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं हर्बल टी बनाने के लिए किन 3 चीजों का इस्तेमाल करना है वहीं चाय बनाने का सही तरीका क्या है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
हर्बल टी कैसे बनाएं
जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो आप इस हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं. हर्बल टी बनाने के लिए आधा चम्मच कद्दूकस हल्दी लें. इसके बाद इसमें चुटकी भर काली मिर्च का पाउडर और एक चम्मच मोरिंगा पाउडर लें. इसके बाद एक पैन लें इसमें पानी डाल दें. पानी गर्म होने पर तीनों चीजों को डाल दें. इसके बाद गैस बंद कर दें.
ये भी पढ़े : पत्नी की हत्या करने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
कैसे पिएं हर्बल टी
अगर आपको हर्बल टी स्वाद में कड़वी लग रही हैं तो आप इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं. इस हर्बल टी को आप शाम या सुबह किसी भी समय में पी सकते हैं. जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए इसे कम से कम 15 से 20 दिन तक लगातार पिएं.
हर्बल टी के अलावा डाइट में शामिल करें ये चीजें
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए डाइट में मैग्नीशियम को शामिल करें. इसके अलावा डाइट में विटामिन डी को शामिल करें. विटामिन डी के लिए अंडा, डेयरी प्रोडक्ट्स, मछली आदि का सेवन करें वहीं मैग्नीशियम के लिए डाइट में राजामा, ओट्स, मचलीसेब, बादाम, एवोकाडो को शामिल कर सकते हैं.



Comments